Home देश C-130J सुपर हरक्यूलिस, क्यों है दुनिया का सबसे ताकतवर मिलिट्री एयरक्राफ्ट, अब...

C-130J सुपर हरक्यूलिस, क्यों है दुनिया का सबसे ताकतवर मिलिट्री एयरक्राफ्ट, अब बनेगा भारत में

5
0
Spread the love

अब वो दिन दूर नहीं जब भारत में दुनिया का सबसे शक्तिशाली मिलिट्री ट्रांसपोर्ट व्हीकल ‘सी-130जे सुपर हरक्यूलिस’ एयरक्राफ्ट बनता नजर आएगा. इतिहास में आज तक कोई भी विमान इतनी खूबियों से लैस नहीं रहा है, जितना की ‘सी-130जे सुपर हरक्यूलिस’. कई अद्भुत ताकतों को लिए इस विमान का इस्तेमाल अलग-अलग मिशन में किया जाता है. फिर चाहे वह कोई प्राकृतिक आपदा हो, मानवीय संकट की घड़ी हो या फिर युद्ध, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट ने हमेशा अपना लोहा मनवाया है.

सी-130जे सुपर हरक्यूलिस को बनाने वाली अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के साथ एक समझौते का ऐलान किया है, जिसका मकसद ना सिर्फ इंडियन एयर फोर्स के मौजूदा 12 सी-130जे बेड़े के लिए भारत में रखरखाव, मरम्मत और रिन्यूवल (एमआरओ) सेंटर स्थापित करना है, बल्कि इससे आने वाले समय में भारत में सी-130जे के बनने का रास्ता भी खुल जाएगा. हालांकि, यह पूरी तरह से अमेरिका और भारत सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा.

C-130J सुपर हरक्यूलिस की खासियतों पर गौर करें, तो इसमें हवा में ईंधन भरना, ज़मीन पर ईंधन भरना, मौसम की टोह लेना, मेडिकल इमरजेंसी, खोज और बचाव, हवाई सूचना संचालन, पैराड्रॉप, हवाई फायर ब्रिगेड, समुद्री निगरानी, ​​स्पेशल ऑपरेशन और कई अन्य मिशन शामिल हैं. यह इन्फ्रारेड डिटेक्शन सेट, सेल्फ-प्रोटेक्शन सिस्टम, आधुनिक उड़ान स्टेशन और होलोग्राफिक हेड-अप डिस्प्ले जैसी मॉडर्न सुविधाओं से भी लैस है, जो इसे बेहद खास बनाता है.

सी-130जे सी-130 हरक्यूलिस का लेटेस्ट जेनरेशन है जो मुख्य रूप से टेक्टिकल एयरलिफ्ट में इस्तेमाल होती है. 20 लाख से अधिक घंटों तक उड़ने की क्षमता के साथ यह विमान उबड़-खाबड़, गंदगी वाली पट्टियों से उड़ने में भी सक्षम है. इतना ही नहीं, दुश्मनों के इलाके में सैनिकों और हथियारों को हवाई मार्ग से गिराने में भी यह अहम भूमिका निभाता है.

लॉकहीड मार्टिन के ‘एयर मोबिलिटी एवं मेरीटाइम मिशन्स लाइन ऑफ बिजनेस’ के उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक रॉड मैकलीन ने कहा, “लॉकहीड मार्टिन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच यह समझौता आत्मनिर्भर भारत के प्रति लॉकहीड मार्टिन की प्रतिबद्धता तथा भारत में हमारे साझेदारों और भारतीय उद्योग के साथ हमारे संबंधों में मौजूद विश्वास को प्रदर्शित करता है.”