Home छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन...

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन : संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने किया फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

115
0
Spread the love

उत्तर बस्तर कांकेर 17 दिसम्बर 2020

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाया गया है। संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी के द्वारा आज प्रातः इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाकर अवलोकन किया गया, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी भी मौजूद थे। फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राज्य में 23 नये तहसीलों का गठन, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाऐं, लघु वनोपज की खरीदी से लाभ, तेन्दूपत्ता संग्रहण, बस्तर संभाग में चना वितरण, पेयजल आपूर्ति, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, परंपरागत निवासियों को न्याय, छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री शुरू, लॉकडाउन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि को प्रदर्शित करते हुए राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दी गई है। जिले के कलेक्टर श्री चन्दन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आम नागरिकों द्वारा भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी स्थल में विभिन्न योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पुस्तक, पाम्पलेट इत्यादि का वितरण भी किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में दो दिवसीय प्रदर्शनी के बाद विकासखण्ड मुख्यालयों में भी एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन हाट-बाजारों के दिन किया जावेगा।