Home देश भूल जाएंगे आप ट्रेन का सफर, देहरादून, इंदौर, रायपुर समेत 11 एक्‍सप्रेसवे...

भूल जाएंगे आप ट्रेन का सफर, देहरादून, इंदौर, रायपुर समेत 11 एक्‍सप्रेसवे से सीधा पहुंचेंगे घर, इन शहरों की राह आसान

11
0
Spread the love

Ministry of Road Transport and Highways. ट्रेन का सफर मजेदार होता है, लेकिन अगर कोई एक्‍सप्रेसवे या हाईवे आपको सीधा शहर तक पहुंचाए तो इससे अच्‍छी यात्रा कया हो सकती है. जहां मन करें, वहां रुककर रास्‍तेभर मस्‍ती करते हुए जा सकते हैं. तो आप को इसके लिए और ज्‍यादा इंतजार नहीं करना होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अगले साल देश में 11 एक्‍सप्रेसवे और हाईवे तैयार कराए जा रहे हैं. आइए जानें इनमें आपके शहर को जाने वाला कौन सा हाईवे है?

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हाईवे और एक्‍सप्रेसवे के निर्माण में फोकस कर रहा है. वर्ष 2014 में नेशनल हाइवे की कुल लंबाई 91,287 किमी. से 1.6 गुना बढ़ाकर 2024 में 1,46,145 किमी हो गई है. पिछले साल 2023-24 में 12 हजार किलोमीटर से ज्‍यादा दूरी के नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेसवे बनाए गए हैं, देश में रोजना 33 किमी. हाईवे रिकार्ड निर्माण हो रहा है. मंत्रालय ने अगले साल तक 11 और हाईवे और एक्‍सप्रेसवे तैयार करने का डेडलाइन तक कर दी है.

5467 किमी. हाईवे और एक्‍सप्रेसवे हो रहे हैं तैयार

अगले साल तैयार होने वाले 11 हाईवे और एक्‍सप्रेसवे कुल लंबाई 5467 किमी. है, जो 16 राज्‍यों से होकर गुजर रहे हैं. जिसमें तमाम शहरों से आवागमन कनेक्‍टीविटी बेहतर होगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की कोशिश है कि ये सभी तय डेडलाइन में शुरू कर दिए जाएं. जिससे जनता को आने जानें में सुविधा हो.

ये हैं हाईवे और एक्‍सप्रेसवे

दिल्‍ली मुंबई (1350 किमी.) दिल्‍ली कटड़ा (670किमी), दिल्‍ली देहरादून (210 किमी.) रायपुर-हैदराबाद (330 किमी.), इंदौर -हैदराबाद (713 किमी.), सूरत-सोलापुर (464 किमी.), नागपुर-विजयवाड़ा (457 किमी.), चेन्‍नई-सालेम (277किमी.), सोलापुर-कुनलूर (318 किमी.), नागपुर-विजयवाड़ा ( 457 किमी.), हैदराबाद विशाखापट्टनम (221किमी.) शामिल हैं.

 दो एक्‍सप्रेसवे का कुछ हिस्‍सा जल्‍द होगा शुरू

इन 11 एक्‍सप्रेसवे और हाईवे में से दो एक्‍सप्रेसवे का कुछ हिस्‍सा इस वर्ष शुरू हो जाएगा. इनमें दिल्‍ली देहरादून और दिल्‍ली मुंबई शामिल हैं. कई फेज में काम चल रहा है. जैसे-जैसे फेज तैयार होते जा रहे हैं. उन्‍हें जनता के लिए खोल दिया जाएगा. दिल्‍ली देहरादून दिल्‍ली बार्डर तक और दिल्‍ली मुंबई में दिल्‍ली से सूरत तक इस वर्ष शुरू कर दिया जाएगा.