Home छत्तीसगढ़ मटन मार्किट की बदबू से राहत दिलाने अध्यक्ष एवं पार्षद उतरे मैदान...

मटन मार्किट की बदबू से राहत दिलाने अध्यक्ष एवं पार्षद उतरे मैदान में।

168
0
Spread the love

बीजापुर-बीजापुर नगरपालिका अध्यक्ष बनने के बाद से बेनहुर रावतीया नगर के लोगो को बुनियादी सुविधा जैसे पानी,बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था करने के साथ साथ नगर को स्वछ एवं सुंदर बनाने में लगे हुए।श्री रावतिया दिन रात पालिका के कर्मचारियों के मदद से नगर के हर वार्ड में साफ सफाई करने में लगे है।इसी क्रम में नए बस स्टैंड के पीछे मटन मार्किट की बदबू के संबंध में ग्रामीणों ने नगर अध्यक्ष बेनहुर रावतिया को अवगत कराया,लोगों को बदबू से निजात दिलाने श्री रावतिया और पालिका के वरिष्ठ पार्षद प्रवीण डोंगरे पालिका के कर्मचारियों के साथ मटन मार्किट पंहुचे।घंटो मेहनत करने बाद कई दिनों से जमी कचरे को साफ कर उस जगह को सुंदर बना दिया गया।अध्यक्ष के इस कार्य से नगर के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।