Home मध्यप्रदेश चाचा ने भतीजी के हांगकांग जाने का फायदा उठाकर चुराए आभूषण

चाचा ने भतीजी के हांगकांग जाने का फायदा उठाकर चुराए आभूषण

8
0
Spread the love

निजी कंपनी के अधिकारी के फ्लैट में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। कनाड़िया पुलिस ने फरियादी के रिश्तेदार को ही गिरफ्तार कर लिया है। उससे लाखों रुपये कीमती आभूषण भी बरामद कर लिए गए है। आरोपित को पता था कि फ्लैट में कोई भी नहीं है। DCP ZONE-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक 14 अगस्त को कल्याण संपत गार्डन (बिचौली मर्दाना) निवासी कविंद्र धर्मपालसिंह के फ्लैट में चोरी हुई थी। कविंद्र कंपनी के कार्य से 27 जुलाई को चाइना चले गए थे। उनकी पत्नी पूजा भी 7 अगस्त को सहेलियों के साथ हांगकांग चली गई।

DCP के मुताबिक पुलिस ने उन लोगों की सूची बनाई जिनको विदेश जाने के बारे में जानकारी थी। पूजा ने बताया रिश्ते के चाचा सुभाषचंद्र राजेंद्रसिंह राजपूत को बताया था कि वह हांगकांग जाने वाली है। कविंद्र पूर्व से ही चाइना जा चुके हैं। पूजा के विदेश जाते ही सुभाष गांव बरामपुर कीरतपुर बिजनौर(उप्र) से इंदौर आया और फ्लैट का ताला खोलकर आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटना के बाद सुभाष के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो इंदौर की मिली। इससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया और सोमवार को आरोपित सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। सुभाष ने आभूषण सांवेर रोड़ पर दोस्त के पास छुपा कर रखे थे।