Home छत्तीसगढ़ मितानिन सम्मान समारोह एव लोकार्पण-भूमि-पूजन में सिलघट पहुचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

मितानिन सम्मान समारोह एव लोकार्पण-भूमि-पूजन में सिलघट पहुचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

361
0
Spread the love

विधायक को अपने बीच पाकर मितानिनो ने जताई खुशी.विकास कार्यो के लिये दीये 20 लाख रुपये की सौगात….

ग्रामवासियो ने विधायक आशीष छाबड़ा का पंथी नृत्य, गढ़वा बाजा,डण्डा नाच सहित भारी अतिबाजी कर फूलों की वर्षा करते भव्य स्वागत किये

 विधायक आशीष छाबड़ा ने राज्यसभा सासंद निधि से 05 लाख रुपये से निर्मित भवन लोकापर्ण एव सदस्य जनपद निधि 1.50 लाख रुपये के शेड निर्माण का भूमि-पूजन किये...

इस अवसर पर बेमेतरा आशीष छाबड़ा ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि
आज ग्राम सिलघट में जागृति शिविर के माध्यम से मितानिन सम्मान समारोह एव लोकापर्ण सहित भूमि पूजन का भव्य आयोजन रखा गया है,आप सभी ग्रामवासियो,माता बहनों को हार्दिक बधाई,शुभकामनाएं देता हूं।आज यहां ग्रामवासी मितानिन बहने काफी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित है,हमारे मितानिन बहने सेवा भाव के माध्यम से लगातार गावो में सेवा दे रही है,स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है उनके समर्पण भाव से ही आज क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है,छत्तीसगढ़ में ‘मितानिन’ बहनें बहुत बेहतरीन ढंग से ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रही है। ‘मितानिन’ हमेशा आगे आकर काम करती हैं। हमेशा उदारतापूर्वक काम करतीं है। ‘मितानिन’, गाँव में स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहत्तर कार्य कर रही है। गर्भवती माताओं को समुचित व बेहत्तर स्वास्थ्य व उपचार में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। जो समाज के बेहत्तरी के लिए अमूल्य कृति है।
‘मितानिन’, हमेशा कार्य के प्रति समर्पित रहीं है और आगे आकर काम करती रही हैं। जो समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। वे अपना सेवा उदारता व सेवा भाव से करती हैं। गाँवो में स्वास्थ्य की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। उनके इस प्रयास से गाँवों में स्वास्थ्य बेहत्तर हुआ है। ‘मितानिनों’ के सेवा से ही गाँवों में अनेक प्रकार की योजनाओं और सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाने में भी मदद मिली है। यह “मितानिन” छत्तीसगढ़ में पिछले दो दशक से एक अनुकरणीय उदाहरण है साथ ही हमारी बहनो के लिए विभिन्न खेलो का भी आयोजन रखा था जिसमे ख़ुर्शी दौड़,मटका फोड़,100 मीटर दौड़,मोमबत्ती,आलू दौड़ सहित अनेक खेलो अयोजन किया गया विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा मितानिनो का साल,श्रीफल,साड़ी भेंट कर सम्मान किये साथ ही विभीन्न खोलो में विजयी हुये बहनों का भी सम्मान किया गया साथ ही खोलो को बढ़ावा देते हुये विधायक आशीष छाबड़ा ने खिलाड़ियों का सम्मान किये..इस अवसर पर हीरा वर्मा अध्यक्ष जनपद बेरला,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक बेरला,पूजा टिकहरिया सभापति जनपद बेरला,भरतभूषण साहू,जगजीतसिंह, चन्द्रविजय धीवर,गीता रामसिंह वर्मा,सत्यभामा परगनिहा,अम्बालिका साहू,सरस्वती साहू,रूपा सिवारे,कौशल्या लहरे,यामनी वैष्णव,हर्षलता साहू,बसंत साहू,गोपाल साहू,खेदु साहू,रामचन्द साहू,प्रांजल तिवारी,अजय ठाकुर,राधे ध्रुव, सन्त साहू,मोहन हिरवानी,प्रदीप ठाकुर,राजेश साहू,मन्नू निषाद,मनीष सोनी,फत्ते पटेल,शुभम वर्मा,जीवन साहू,अजय सेन,बबली सोनवानी, टिकेंद्र परगनिहा,किशोर दुबे,रामअवतार साहू,ट
टोहल परगनिहा, अनिल सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे