Home देश अंबिकापुर में बड़ा हादसा, एल्युमिनियम प्लांट का फटा बॉयलर, 3 की मौत,...

अंबिकापुर में बड़ा हादसा, एल्युमिनियम प्लांट का फटा बॉयलर, 3 की मौत, मलबे में दबे कई मजदूर

5
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. सिलसिला गांव के एल्युमिनियम प्लांट में जोरदार धमाका हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट का बॉयलर फट गया. हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे में कई मजदूर दबे हुए हैं. हादसे के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल घायल लोगों को मलबे से बाहर निकलाने का काम किया जा रहा है.

गंभीर रूप से घायल 3 मजदूरों प्लांट प्रबंधन ने इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल भेजा है. बताया जा रहा है कि प्लांट के बंकर में कोयले की मात्रा ज्यादा हो गई थी. इस वजह से तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया. फिलहाल घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. रगुनाथपुर इलाके का ये पूरा मामला है.