Home छत्तीसगढ़ ग्रामीण बेको लखमा की हत्या में शामिल 01 माओवादी गिरफ्तार।

ग्रामीण बेको लखमा की हत्या में शामिल 01 माओवादी गिरफ्तार।

209
0
Spread the love

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 15.12.2020 को थाना भैरमगढ़ से जिला बल एवं डीआरजी की टीम अभियान पर चिहका, उसपरी की ओर निकली थी ।

सर्चिंग अभियान के दौरान उसपरी पहाड़ से 01 माओवादी ओयामी गुडडू उम्र 35 वर्ष निवासी उसपरी थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को पकड़ा गया।माओवादी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 8.7.2006 को उसपरी के ग्रामीण वेको लखमा की हत्या में शामिल एवं दिनांक 19-20.07.2006 की दरम्यानी रात को ग्रामीण लेकाम बेलाराम कोतरापाल हाल निवासी माटवाड़ा कैम्प को धारदार हथियार से हत्या कर शव को मुख्यमार्ग पर डालने की घटना में शामिल था।गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 02 स्थाई वारंट भी लंबित है।गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया l