Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के लिए...

ब्रेकिंग न्यूज : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के लिए की अनेक घोषणाएं

170
0
Spread the love

सीतापुर में खुलेगा उद्यानिकी महाविद्यालय

मैनपाट में बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क

दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए राज्य सरकार करेगी पहल

बनारस रोड़ सुदृढ़ीकरण के लिए भी होगी पहल

विकासखण्ड मुख्यालयों से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर को जोड़ने वाली सड़कों का होगा निर्माण

    रायपुर, 14 दिसम्बर 2020

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर के राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए जिले के विकास के लिए अनेक बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने सीतापुर में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने, मैनपाट में बायोडायवर्सिटी पार्क, दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए राज्य सरकार स्तर से पहल करने, बनारस रोड़ के सुदृढ़ीकरण के लिए पहल करने तथा विकासखण्ड मुख्यालयों से संभाग मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण की घोषणाएं की। 
    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लगभग 633 करोड़ 88 लाख रूपए की  लागत के 110 विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होेंने शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को अनुदान सहायता राशि के चेक और सामग्री का वितरण भी किया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पति सिंह, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल भी उपस्थित थे।