Home छत्तीसगढ़ श्री राम मंदिर तीर्थ यात्रा में शामिल यात्रियों ने विष्णु सरकार के...

श्री राम मंदिर तीर्थ यात्रा में शामिल यात्रियों ने विष्णु सरकार के प्रति जताया आभार

35
0
Spread the love

 

  • सक्ती जिले से दर्शनार्थियों की न्यूनतम संख्या 100 की जावे – अधिवक्ता चितरंजय

पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।

श्रीराम मंदिर तीर्थ यात्रा योजना के तहत सक्ती जिले से यात्रा में अयोध्या गए तीर्थ यात्रियों ने वापस लौटकर संस्मरण सुनाते हुए बताया कि यात्रा बहुत ही सुखद और स्मरणीय रहा। इस संबंध में मानवाधिकार कार्यकर्ता कांता यादव ने बताया कि पूरी यात्रा के दरम्यान सरकार की ओर से हर चीज की निःशुल्क व्यवस्था की गई जिसके लिए उन्होंने यात्रा के प्रेरक अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार जताया तो वहीं सरपंच अनीता पटेल ने संपूर्ण यात्रा में खाने पीने सोने की सुंदर व्यवस्था के लिए विष्णु देव सरकार के साथ अपने मुखिया चितरंजय पटेल के प्रति साधुवाद के किया। इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि सक्ती जिले से मात्र 36 दर्शार्थियों को अनुमति मिली हैं जबकि 100 से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे फलस्वरुप पटेल ने 100 दर्शनार्थियों की अनुमति हेतु सरकार को प्रभारी मंत्री एवम् जिलाध्यक्ष के माध्यम से आवेदन दिया है। आज यात्रा से वापस आने पर रामलला के दर्शनार्थी धन्यवाद देने चितरंजय पटेल के निवास पंहुचे थे जिसमें मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल रहे।