Home देश कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर: हमेशा 3 कंपनियों को ही मिलता था RG Kar...

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर: हमेशा 3 कंपनियों को ही मिलता था RG Kar Hospital का ठेका, ऐसे चलता था करप्शन का खेला

4
0
Spread the love

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पैसों की हेराफेरी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में यह सामने आया है कि कैसे सिर्फ तीन कंपनियों को ही इस अस्पताल का ठेका दिया जाता था और इसमें अस्पताल के अधिकारी कंपनी की पूरी मदद करते थे. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे हैं. एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या करने के बाद से यह अस्पताल सुर्खियों में है.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पैसों में गड़बड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ठेकेदारों ने कई व्यावसायिक संस्थाएं बना ली थीं. अस्पताल में मेडिकल और नॉन-मेडिकल सामग्री की आपूर्ति और रखरखाव से संबंधित काम के लिए ठेके लेने वाले ठेकेदार बिप्लब सिन्हा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं.

ईडी ने रिपोर्ट (ईसीआईआर) दाखिल करने के बाद मामले में मनीलॉन्ड्रिंग के पहलू से जांच शुरू की है, उन्होंने तीन ऐसी संस्थाओं के कागजात का पता लगाया है, जो सिन्हा द्वारा गठित किए गए और उनके स्वामित्व में हैं. इससे पता चला कि सिन्हा आरजी कर अधिकारियों द्वारा जारी टेंडरों की बोलियों में नियमित भागीदार थे.

सूत्रों ने बताया कि कागजी कार्रवाई के अनुसार, टेंडरों की बोलियां लगाते समय इन कंपनियों का बहुत प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया, जहां उन्होंने कम से लेकर अधिक तक तीन अलग-अलग बोलियां लगाई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को ही टेंडर दिया जाए. बोली लगाए जाने में तीन संस्थाएं मां तारा ट्रेडर्स, बाबा लोकनाथ एंटरप्राइजेज और तियाशा एंटरप्राइजेज हैं.

सीबीआई ने कोलकाता की एक विशेष अदालत में पहले ही दावा किया है कि सिन्हा और अन्य गिरफ्तार वेंडर सुमन हाजरा, आरजी कार के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी और विश्वासपात्र थे, जो अभी सीबीआई की हिरासत में है.

शुक्रवार को ईडी अधिकारियों ने इस मामले में सिन्हा के आवास सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया, जहां से जांच अधिकारियों ने उनके स्वामित्व वाली इन तीन व्यावसायिक संस्थाओं से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज हासिल किए.

ईडी के अधिकारी संदीप घोष द्वारा अर्जित आय से अधिक संपत्ति मामले की भी जांच कर रहे हैं, जबकि सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के बाद मामले की जांच का कार्यभार संभाला और ईडी ने ईसीआईआर दायर करके मामले में स्वत: संज्ञान लिया.