Home विदेश कमला हैरिस बनेंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति

कमला हैरिस बनेंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति

9
0
Spread the love

वाशिंगटन। अमेरिकी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करने वाले एक चर्चित इतिहासकार एलन लिचमैन (77 साल) ने कमला हैरिस की जीत का दावा किया है। उनका दावा इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले 40 साल में की गई उनकी 10 में से 9 भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। लिचमैन उन चंद लोगों में शामिल थे जिन्होंने 2016 में ट्रम्प के जीतने की भविष्यवाणी की थी। इस पर ट्रम्प ने उनकी तारीफ की थी। हालांकि बीते जुलाई में जब बाइडेन राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए तो उन्होंने इस फैसले को डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक बड़ी गलती करार दिया था।
डेढ़ महीने बाद अब लिचमैन के सुर बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को होने वाले चुनाव में हैरिस की जीत तय है। लिचमैन चुनाव से जुड़ी भविष्यवाणी किसी सर्वे के आधार पर नहीं करते बल्कि अपने ‘कीज टू द व्हाइट हाउस मॉडल’ के आधार पर करते हैं। इसे उन्होंने 1981 में अपने दोस्त व्लादिमीर केइलिस-बोरोक के साथ विकसित किया था। यह मॉडल पिछले 120 साल में हुए सभी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे के आधार पर तैयार किया गया था। इसके आधार पर वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की 1984 से भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस मॉडल के तहत वो उम्मीदवारों को 13 कसौटियों पर परखते हैं। इन कसौटियों में मिडटर्म इलेक्शन, इनकम्बेंसी, प्राइमरी चुनाव, स्वतंत्र उम्मीदवार, शॉट टर्म इकोनॉमी, लॉन्ग टर्म इकोनॉमी, पॉलिसी चेंज, व्हाइट हाउस स्कैंडल, विदेश नीति में असफलता, विदेश नीति में सफलता, विपक्षी उम्मीदवार का करिश्मा, सत्ताधारी उम्मीदवार की खूबी जैसे फैक्टर्स शामिल हैं।