Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ-कोरबा में आंगने में खेल रहे इकलौते बच्चे को सांप ने डसा,...

छत्तीसगढ-कोरबा में आंगने में खेल रहे इकलौते बच्चे को सांप ने डसा, परिजन ने समझा बरसाती कीड़े ने काटा

11
0
Spread the love

कोरबा.

कोरबा जिले में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को सांप ने डसा था, लेकिन परिजनों को लगा की बरसाती कीड़े ने काटा होगा। इसी के चलते सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया और बच्चे की मौत हो गई। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत चारपारा कोहडिया गांव निवासी ढाई साल का श्रेयाश पटेल शुक्रवार की दोपहर घर के पीछे आंगन में खेल रहा था इसके बाद मासूम रोने लगा। मां को लगा कि चींटी या फिर कीड़े ने काटा होगा।

बच्चे को चुप कराने बिस्तर पर ले गई और दूध पिलाने के बाद उसे सुला दिया। फिर वह अपने काम में लग गई। कुछ देर बाद जब उसने वापस बिस्तर पर आकर देखा तो श्रेयांश पटेल अचेत हालत में पड़ा हुआ था। तत्काल उसे अनहोनी की आशंका हुई और चीख-पुकार मचाने लगी। पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला मेडिकल कॉलेज के लिए गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम के पिता द्वारका पटेल ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था। उसकी पत्नी और इकलौता पुत्र घर पर था। उसे फोन पर जानकारी हुई कि श्रेयांश पटेल को सांप ने काट लिया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम छोटा था और बोल नहीं पता था। उसकी मां भी समझ नहीं पाई। उसे लगा कि बरसाती कीड़े ने काटा होगा। द्वारका पटेल ने बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है और रोज की तरह सुबह काम पर चला गया था। श्रेयांश पटेल की मौत के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। वहीं, आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्नेक कैचर अविनाश यादव ने बताया कि अक्सर कई बार इस तरह की घटना सामने आते रहती है। सांप के काटने के बाद लोग अनदेखा कर देते हैं। उन्हें लगता है कि कोई कीड़े या फिर चींटी ने काटा होगा, लेकिन कई बार लोग धोखा खा जाते हैं और समय रहते इलाज नहीं होने के कारण मौत हो जाती है। लोगों को चाहिए कि बरसाती कीड़ा काटे या फिर चींटी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाना चाहिए, ताकि समय रहते घटना की जानकारी हो सके और समय रहते उसका इलाज किया जा सके।