Home देश सड़क हादसे में युवक घायल, वाहन चालक फरार

सड़क हादसे में युवक घायल, वाहन चालक फरार

7
0
Spread the love

लखीसराय। लखीसराय-मुंगेर मुख्य सड़क पर एक ढाबे के पास एक पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। इस हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गयी। और वाहन चालक फरार हो गया। लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान सदासी के रूप में हुई है। लोगों के अनुसार युवक छेना बेचता है। वह सुबह-सुबह छेना लाने के लिए ही घर से डुमरी जा रहा था। बाइक सवार को अलीनगर खुशी ढाबा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। फिर वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।