Home छत्तीसगढ़ दोषियों पर कार्रवाई और परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ...

दोषियों पर कार्रवाई और परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ मुआवजे की मांग:-

128
0
Spread the love

जिला साहू संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा , एसपी से निष्पक्ष जांच की मांगराजनांदगाँव- जिला साहू संघ के पदाधिकारियों नेगुरुवार को कलेक्टर टीके वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम सेज्ञापन सौंपा और पुलिस अधीक्षक डी श्रवण से मुलाकातकर घटना की विस्तृत चर्चा की। इस दौरान संघ केपदाधिकारियों ने बताया कि गिधवा निवासी किसानकरण साहू से सोसाइटी के कर्मचारी ने रुपए की मांग की थी। उनके पास राशि नहीं थी। इस वजह से उनके धानको रिजेक्ट कर दिया गया। गरीब किसान करण साहूसदमे में आ गए। सोसाइटी में ही उनकी मौत हो गई।परिवार में पत्नी सुखवंतिन बाई के अलावा एक पुत्र वपुत्री है। पुत्र और पुत्री नाबालिग हैं। इस कठिन परिस्थितिमें परिवार के मुखिया की सदमे में अचानक मौत होने सेपरिवार के सामने लालन पालन की समस्या खड़ी हो गईहै। जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू नेकलेक्टर से मांग रखी है कि सोसाइटी में कार्यरत उक्तकर्मचारी के द्वारा अवैध वसूली की निष्पक्ष जांच कीजाए। साथ ही उचित कार्रवाई की जाए। दोषी व्यक्ति कोदंडित किया जाना चाहिए। पीड़ित परिवार को उचितमुआवजा और परिवार के एक सदस्य को घुमकासोसाइटी या सहकारी बैंक में नौकरी दिलाने की मांगरखी।इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्रीअमरनाथ साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, तारा साहू, तहसीलसाहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवालसाहू, ईरा मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य तुलदास साहू,जिला कार्यकारिणी सदस्य बीआर साहू, संयोजकमिडिया प्रकोष्ठ संदीप साहू, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष घासी साहू, तहसील मिडिया संयोजक रुपेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।