Home देश पेरू में नाव पलटने से छह लोगों की मौत

पेरू में नाव पलटने से छह लोगों की मौत

11
0
Spread the love

लीमा । पेरू के पूर्व-मध्य क्षेत्र उकायाली से होकर बहने वाली नदी में नाव पलटने से करीब छह लोग डूब गए। इस घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार नाव स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2:30 बजे पुकाल्पा बंदरगाह से अटालाया शहर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बुधवार को लगभग 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, नाव में शिक्षकों और नाबालिगों सहित लगभग 48 लोग सवार थे। नाव में 68 यात्रियों को ले जाने की क्षमता थी और इसमें जीवन रक्षक जैकेट जैसी सभी सुरक्षा आवश्यकताएं पूरी की गई थीं।