Home देश जॉर्जिया हाई स्कूल गोलीबारी: ‘प्लीज मॉम बचा लो न’, ट्रंप शूटिंग में...

जॉर्जिया हाई स्कूल गोलीबारी: ‘प्लीज मॉम बचा लो न’, ट्रंप शूटिंग में यूज रायफल से 14 साल के स्टूडेंट ने 4 साथियों को गोलियों से भून डाला

14
0
Spread the love

अमेरिका में गोलीबारी से खलबली मच गई है. जॉर्जिया के एक हाई स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. यह घटना बुधवार (अमेरिकी समयानुसार) की है. स्कूल परिसर में 14 साल के स्टूडेंट ने ऐसा कत्लेआम मचाया कि चारों ओर खलबली मच गई. इस गोलीबारी में दो स्टूडेंट और दो टीचर की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे और टीचर बचाने की गुहार लगाते रहे मगर आरोपी हमलावर ने एक न सुनी और चारों को गोलियों से भून डाला.

बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, इस गोलीकांड के बाद हाई स्कूल को बंद कर दिया गया है और इस सिलसिले में एक संदिग्ध स्टूडेंट को हिरासत में लिया गया है. सीएनएन की रिपोर्ट की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में जिस गन AR-15 स्टाइल राइफल का इस्तेमाल हुआ था, उसी गन से जॉर्जिया के स्कूल में गोलीबारी की गई है.

बताया गया कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों और अग्निशमन कर्मियों को स्कूल में गोलीबारी की सूचना के बाद हाई स्कूल भेजा गया. जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने कहा, ‘मैंने अपालाची हाई स्कूल में हुई घटना पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं और सभी जॉर्जियाई लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बैरो काउंटी और पूरे राज्य में छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें.’

एफबीआई के अटलांटा कार्यालय ने कहा, ‘एफबीआई अटलांटा बैरो काउंटी के अपालाची हाई स्कूल में मौजूदा स्थिति से अवगत है. हमारे अधिकारी स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ समन्वय और सहायता करने के लिए घटनास्थल पर हैं.’ जॉर्जिया की घटना पर जो बाइडन ने दुख जताया है और गन वायलेंस को महामारी करार दिया.

जॉर्जिया हाईस्कूल शूटिंग कांड पर जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेटिंग के डायरेक्टर क्रिश होसे ने कहा कि संदिग्ध की पहचान कोल्ट ग्रे के रूप में हुई है. उसकी उम्र 14 साल है और वह उसी स्कूल का स्टूडेंट है. उसे हिरासत में ले लिया गया है और उसके ऊपर एडल्ट के रूप में मुकदमा चलेगा. वहीं, चश्मदीद के मुताबिक, मैंने अपनी कक्षा के बाहर गोलियों की आवाजें सुनीं और लोग चिल्ला रहे थे, लोग भीख मांग रहे थे कि उन्हें गोली मत मारो, और फिर मेरे बगल में बैठे लोग कांप रहे थे और रो रहे थे.’

सीएनएन के मुताबिक, डॉ. एनेट्रा पैटमैन ने अपनी 14 साल की बेटी मैसी राइट को स्कूल के लिए विदा किया ही था कि उनके पास एक मैसेज आया, ‘मॉम, मुझे डर लग रहा है. मुझे गोलियों की आवाज आ रही है. प्लीज मुझे यहां से ले जाओ, बचा लो.’ पैटमैन खुद भी एक टीचर हैं. वो विंडर, जॉर्जिया के अपलाची हाई स्कूल से करीब 5 मील दूर बैरो काउंटी के एक वैकल्पिक स्कूल में पढ़ाती हैं. उन्होंने तुरंत ये मैसेज अपने स्कूल के प्रिंसिपल को दिखाया. हालांकि, मैसी इस घटना में बच गई, क्योंकि उसने रूम के दरवाजे को अन्य लड़कियों के साथ मिलकर बंद कर लिया था.