Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए हैं सजग

मुख्यमंत्री विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए हैं सजग

9
0
Spread the love

जशपुरनगर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवारों को आगे बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास, उनका आर्थिक विकास और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का विशेष प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री साय विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी सजग हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन का अमला शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। पीएम जनमन शिविर बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत खाखरा में पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 21 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 46 लोगो का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाई प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों का खून जांच, मलेरिया जांच, शुगर जांच प्राथमिकता से किया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जा रहा है।