Home देश इंतजार खत्म ! आ गया आरआरबी एनटीपीसी नोटिफिकेशन, रेलवे में होगी 11588...

इंतजार खत्म ! आ गया आरआरबी एनटीपीसी नोटिफिकेशन, रेलवे में होगी 11588 पदों पर भर्ती

24
0
Spread the love

भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक आरआरबी एनटीपीसी का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसके तहत रेलवे में 11588 पदों पर भर्ती होगी. रेलवे में सरकारी नौकरी चाहने वाले ग्रेजुएट युवाओं के लिए यह गोल्डेन चांस है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड वाइज करनी होगी.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार समाचार पत्र में आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर को शुरू होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 है. जबकि अंडरग्रेजुएट (12वीं पास) लेवल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा.

RRB NTPC 2024 : रेलवे में वैकेंसी डिटेल और सैलरी 

पद  के नाम वैकेंसी  सैलरी 
चीफ कॉमर्शियल टिकट सुपरवाइजर 17376  पे लेवल-6 (34400 रुपये)
स्टेशन मास्टर 994  पे लेवल-6 (34400 रुपये)
गुड्स ट्रेन मैनेजर 3144  पे लेवल-5 (29200 रुपये)
जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 1507  पे लेवल-5 (29200 रुपये)
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 8113  पे लेवल-5 (29200 रुपये)
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क 2022  पे लेवल-3 (21700 रुपये)
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 361  पे लेवल-2 (19900 रुपये)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 990  पे लेवल-2 (19900 रुपये)
ट्रेन क्लर्क 72  पे लेवल-2 (19900 रुपये)

RRB NTPC 2024 : उम्र सीमा

ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 36 साल और 12वीं लेवल पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.