Home देश आईसीजी के हेलीकॉप्टर की समुद्र में आपात लैंडिंग, तीन सदस्य लापता

आईसीजी के हेलीकॉप्टर की समुद्र में आपात लैंडिंग, तीन सदस्य लापता

10
0
Spread the love

नई दिल्ली,। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) हेलीकॉप्टर को सोमवार रात को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें चार चालक दल के सदस्य सवार थे। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है और तीन सदस्यों की तलाश जारी है।
तटरक्षक बल ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए जहाज के पास जा रहा था। सदस्यों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसमें मदद के लिए चार जहाज और दो विमान तैनात किए गए हैं। विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है।
तटरक्षक बल ने एक बयान जारी कर कहा कि गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती तूफान से लोगों की जान बचाने वाले भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच को पोरबंदर से करीब 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्यों को मेडिकल सहायता के लिए सोमवार को देर रात रवाना किया गया था। उक्त अभियान के दौरान आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टर को समुद्र में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें चार चालक दल के सदस्य सवार थे। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है और तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है। विमान का मलबा मिल गया है।
वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
सोमवार रात राजस्थान के बाड़मेर में उत्तरलाई वायुसेना एयरबेस क्षेत्र के पास वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लड़ाकू विमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मिग-29 आग में जलता दिख रहा है। यह घटना आलणियो की ढाणी स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल एमपीटी रोड के पास हुई। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक पायलट सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि विमान रात बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह घटना आबादी वाले इलाके से दूर हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिग-29 ने लैंडिंग जोन से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से पायलट सुरक्षित निकल गया, लेकिन विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। इस घटना के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।