Home छत्तीसगढ़ युवती ने अरपा नदी में लगा दी छलांग, तलाश जारी

युवती ने अरपा नदी में लगा दी छलांग, तलाश जारी

5
0
Spread the love

बिलासपुर। शनिचरी रपटा पुल के पास उस वक्त हडक़ंप मचा गया जब एक युवती ने शनिचरी रपटा पुल से अचानक अरपा नदी में छलांग लगा दी, ये घटना आज शाम 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही हैं।वही रपटा पुल से युवती के कूदने की खबर लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आस पास लोगों से पूछताछ की तो युवती की सहेली ने घटना की जानकारी दी, इसी दौरान परिजन भी मौके पर पहुँच गए है और युवती की तलाश में जुट गए है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार लापता युवती का नाम साहिला चंद्राकर है जो 19 वर्ष की है,बताया जा रहा है की युवती टिकरापारा मामा भांजा तालाब के पास की रहने वाली है, जिसकी शादी चकरभाठा में सुनील वाधवानी से हुई थी, जो श्रीराम क्लॉथ मार्केट में काम करता है। परिजनों के अनुसार युवती का अपने ससुराल में विवाद चल रहा था जिसकी वजह से ही वह 2 दिन पहले परेशान होकर अपने मायके आई थी और शाम को वह अपनी सहेली के साथ शनिचरी रपटा की ओर गई थी और उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर पुलिस और परिजन पहुँच गए है और उसकी तलाश कर रहे है।