Home छत्तीसगढ़ मंडाई- मातर महोत्सव में रांका पहुचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

मंडाई- मातर महोत्सव में रांका पहुचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

242
0
Spread the love

मंडाई- मातर महोत्सव में रांका पहुचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

रांका को विधायक ने दिया 80 लाख रुपये की विकास कार्यो की सौगात ग्रामवासियो ने विधायक का जताया आभार…..

ग्रामवासियो ने विधायक आशीष छाबड़ा का गढ़वा बाजा के धुन के साथ भारी आतिसबाजी कर जगह जगह फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किये…

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी ग्राम वसियों को मातर-मंडाई की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं,ग्राम रांका में प्रसिद्ध मंडाई का आयोजन रखा गया है, मंडाई में काफी दूर- दूर से ग्रामवासी यहां उपस्थित होकर मंडाई का आनंद ले रहे है,जैसे की हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति है,आपसी समरसता,आपसी सदभावना, एकता के प्रतिक खुशहाली के रूप में हम अपने गाँव में मंडाई का आयोजन करते है,आज के मंडाई में बड़ी संख्या में हमारे भाई,बहन युवा साथी एकत्रित होकर मातर-मंडाई का एक बढ़िया महौल में इसका आनंद ले रहे है,प्रदेश के हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रदेश की खुशहाली,एकजुटता,विकास,
हमारी बोली भाखा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है पूरे विश्व मे प्रशिद्ध हमारे भारत देश की संस्कृति है,देश मे हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अलग ही पहचान है,प्रदेश की कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानो की सरकार है,जो लगातार किसानो की खुशहाली,समृद्धि,विकास के लिए काम कर रही है,प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना के तहत 19 लाख किसानों के 11हजार करोड़ से अधिक का कर्ज माफ किया गया,साथ ही 15 लाख किसानों का लगभग 207 करोड़ रुपये का 15 वर्षो से लंबित सिचाई कर को माफ किये है,छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर किसान साथियों का धान खरीदी की सुरुवात हुआ है,किसान और खेती राज्य की असल पूजी है,खेती किसानी और किसानों को सहेजने का जतन कर मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल राज्य के विकास की असल पूंजी को सहेज रहे है,छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने किसानो को संकट से उबारने के लिए उन्हें सीधे मदद दी है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियों के चलते दो सालों के दरमियान खेती किसानी के रकबे और किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है,केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों से किसानो एव आम नागरिकों के हितों पर हो रहे कुठाघात के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि उपज मंडी अधिनीयम में संसोधन किसानों के हितों की रक्षा की है,मंडी अधिनियम में संसोधन का प्रस्ताव पारित किया, मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस संसोधन के जरिये छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ अन्याय न होने देने के अपने संकल्प को पूरा किया,प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भुपेश बघेल ने सबसे पहले काम किसी काकज में हस्ताक्षर किये है सबसे पहले हमारे किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताक्षर किये,2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य पूरा देश मे किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नहीं दे रहे है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रहीं है,उसके पिछे का सोच है,प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्रीगण, विधायगण किसान के बेटा है,किसानों के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,अन्नदाता किसान दिन रात मेहनत कर अन्न उगाते है,किसानो की पीड़ा को जो सझता है वो प्रदेश की कांग्रेस की सरकार है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मनना है अगर प्रदेश में किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा, प्रदेश मुखिया भुपेश बघेल ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसानो की समस्याओं को देखते हुए 18 नये सेवा सहकारी समितियो एव 02 सेवा सहकारी समिति उप केन्द्र की स्वीकृति दी,नये सोसायटी बन जाने से किसानो को खाद,बीज एव उर्वरक सुगमता से अपने नजदीक उपलब्ध हो सकेगा, वर्तमान सेवा सहकारी समितियो के कार्यक्षेत्र दूर-दराज गावो तक विस्तृत था,जिसे देखते हुये छ.ग.प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों की असुविधा को दूर करने के लिए सेवा सहकारी समितियो के पुर्नगठन का कार्य किया जिसमें समितियों को छोटा कर सीमित ग्रामो को शामिल कर नवीन सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एव किसानो को शसक्त बनाने हेतु खेती के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है इस अवसर पर अवनिश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पँचायत बेमेतरा,सिद्धिक खान सभापति जनपद पँचायत बेरला,रामखिलावन साहू,रामकिसुन साहू,घसियाराम साहू,अनील साहू,प्रमोद साहू,कल्लुरम साहू,महेन्द्र डेहरे सदस्य जनपद पंचायत बेरला,बजारुराम,प्रहलाद साहू,टेकराम साहू,सरफराज नियाजी,राजु खान,जयराम साहू,देवचरण साहू,लल्लू खान,भुनेश्वरी संतोष टंडन सरपँच रांका,मनोज साहू सरपँच कुरूद,महावीर साहू सरपँच तिवरैया,लक्ष्मण साहू सरपँच प्रतिनिधि रवेली,महेंद्र साहू सरपँच खम्हरिया,रामकुमार साहू सरपँच प्रतिनिधि कठिया,नकुल साहू उप सरपँच रवेली,नरायण साहू,देवचरण साहू,कविलास साहू,रुखमलाल निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासि उपस्थित रहे