Home मध्यप्रदेश मप्र में 2 नए जिले बनाने की तैयारी

मप्र में 2 नए जिले बनाने की तैयारी

4
0
Spread the love

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। यह बैठक तीन सितंबर सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। इस मीटिंग में प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे। मंगलवार को होने वाली मोहन कैबिनेट में दो नए जिले बीना और जुन्नारदेव को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। लंबे समय से दोनों को जिला बनाने की मांग जारी है। बताया जा रहा है कि इस पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। मोहन सरकार 34 साल पुरानी मांग को पूरा कर सकती है। साल 1986 से लगातार बीना को जिला बनाए जाने की मांग हो रही थी। कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में गई निर्मला सप्रे ने भी सरकार से मांग की थी। साथ ही जुन्नारदेव को भी जिला बनाए जाने पर कैबिनेट में सहमति बन सकती है। इसके अलावा कई और अहम प्रस्तावों पर भी सरकार फैसला करेगी।