Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-धमतरी में तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत, लघुशंका के लिए...

छत्तीसगढ़-धमतरी में तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत, लघुशंका के लिए गई थी घर से बाहर

28
0
Spread the love

धमतरी.

धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में तीन वर्षीय मासूम बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी अनुसार बताया कि नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा के अंतर्गत आश्रित ग्राम धौराभाठा बताया जा रहा है। यहां एक मासूम बच्ची नेहा कमार अपने घर के बाहर लघुशंका के लिए निकली हुई थी।

इस दौरान वहा बैठे घात लगाए तेंदुआ ने हमला कर जंगल की ओर ले गया। इस बीच बच्ची की चीख पुकार को सुनकर ग्रामीणों ने जंगल की तरफ तेंदुआ को बच्ची को ले जाते देख, जिस पर ग्रामीणों ने बच्ची को छुड़ाने के लिए तेंदुए के पीछे जंगल तरफ भागे। लेकिन तेंदुआ के हमले से मासूम बच्ची नेहा कमार पुत्री संतोष कुमार की मृत्यु हो गई थी। वहीं, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है।