Home छत्तीसगढ़ पूरे राजकीय सम्मान के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित सुरजन पंचतत्व में...

पूरे राजकीय सम्मान के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित सुरजन पंचतत्व में विलीन

99
0
????????????????????????????????????
Spread the love

    रायपुर, 03 दिसंबर 2020

वरिष्ठ पत्रकार, कवि, लेखक और देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री ललित सुरजन की अंत्येष्टि आज स्थानीय मारवाड़ी श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ की गई। पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर और सलामी दी। इस अवसर पर  संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, श्री रमेश वल्याणी, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री रूचिर गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील कुमार, श्री अनिल वर्मा सहित स्वर्गीय श्री सुरजन के परिजन, रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी और विभिन्न मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित थे। मारवाड़ी श्मशान में सभी उपस्थिज जनों ने स्वर्गीय श्री सुरजन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
      मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों द्वारा श्री ललित सुरजन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री ललित सुरजन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे।