Home देश इस बैंक में ऑफिसर पद पर निकली नौकरियां, डेढ़ लाख से ज्यादा...

इस बैंक में ऑफिसर पद पर निकली नौकरियां, डेढ़ लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी

8
0
Spread the love

आईडीबीआई बैंक के इन पदों के लिए अभी केवल नोटिस रिलीज किया गया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक आवेदन 1 सितंबर से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2024 है.कुल 56 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 25 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रेड सी के हैं. वहीं 31 पद मैनेजर ग्रेड बी के हैं.आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.ग्रेड सी पदों की एज लिमिट 28 से 40 साल है और ग्रेड बी पदों की 25 से 25 साल. कैंडिडेट्स को कुछ साल का अनुभव भी जरूर होना चाहिए.आवेदन करने के लिए जरनल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये है.सेलेक्ट होने पर ग्रेड सी पदों के लिए सैलरी 85 हजार से लेकर 1 लाख तक है. मेट्रो सिटीज के लिए ये 1,57,000 रुपये तक है.ग्रेड बी पदों की सैलरी 64 हजार से लेकर 93 हजार रुपय तक है. मेट्रो सिटीज के लिए सैलरी 1,19,000 रुपये तक है.