Home राजनीति हरियाणा में सीएम की बदलेगी सीट!  इंद्रजीत और किरण की बेटियों को...

हरियाणा में सीएम की बदलेगी सीट!  इंद्रजीत और किरण की बेटियों को भाजपा दे सकती है टिकट

5
0
Spread the love

चंडीगढ़। दिल्ली में गुरुवार देर शाम को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई और इसमें हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई। भाजपा हाईकमान ने जहां कुछ सीटों पर नाम तय किए हैं। वहीं, कुछ पर दोबारा मंथन होगा। इसके बाद ही आधिकारिक तौर पर लिस्ट जारी होगी।सूत्रों की मानें तो राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को अटेली विधानसभा से टिकट दिया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी अब करनाल के बजाय लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, एक बार फिर से अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ते हुए नजर आएंगे। टिकट आवंटन पर मंथन को लेकर चुनाव समिति की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नायाब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग से मीटिंग की। अहम बात है कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है। वहीं, पूर्व सांसद संजय भाटिया, अरविंद शर्मा और सुनीता दुग्गल, श्रुति चौधरी को भी विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद से मौजूदा राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार पानीपत के इसराना विधानसभा से चुनाव लड़वाने की तैयारी है। इसके अलावा, सोहना से तेजपाल तंवर पानीपत ग्रामीण से महीपाल ढांडा, लोहारू से जेपी दलाल की टिकट तय है। अभी 55 सीटों पर सहमति बन पाई है। उधर, पूर्व सीएम खट्टर के कई ओएसडी भी टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनमें से अब तक किसी को भी टिकट नहीं दिया गया है। फिलहाल, बाकी 35 सीटों पर सहमति के लिए कोर ग्रुप के साथ शाह और नड्डा एक दो दिन में फिर से मीटिंग होगी। सूत्र बताते हैं कि भाजपा सभी प्रत्याशियों की लिस्ट एक साथ जारी करेगी। इसके अलावा, रोहतक, सिरसा, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, हांसी, जींद, हिसार, बादशाहपुर, असंध, सोनीपत और बहादुरगढ़ सीट को चर्चा हुई है, लेकिन टिकट होल्ड पर रखे गए हैं। कुरुक्षेत्र के लाड़वा से नायब सिंह सैनी, कुरुक्षेत्र से सिटिंग विधायक, अंबाला- होल्ड (विनोद शर्मा लड़ सकते हैं), अंबाला कैंट- अनिल विज, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, कलानौर से रोहतक के एक्स मेयर और फतेहाबाद से सिटिंग विधायक को भाजपा टिकट दे सकती है।