Home देश सेंसेक्स-निफ्टी की घाटे में शुरुआत, आईटी शेयर लुढ़के

सेंसेक्स-निफ्टी की घाटे में शुरुआत, आईटी शेयर लुढ़के

15
0
Spread the love

वैश्विक बाजारों में आई गिरावट ने आज गुरुवार को घरेलू बाजार को भी अपनी चपेट में ले लिया. एक दिन पहले नया हाई छूने के बाद आज शुरुआती सेशन में घरेलू बाजार में गिरावट का दबाव दिख रहा है.

दोनों प्रमुख घरलू सूचकांकों ने सुबह 9:15 बजे कारोबार की नुकसान में शुरुआत की. सेंसेक्स लगभग 60 अंक और निफ्टी लगभग 25 अंक गिरकर खुला. सुबह के चंद मिनटों के कारोबार में बाजार सीमित दायरे में ऊपर-नीचे हो रहा था. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 70 अंक के नुकसान में 81,715 हजार अंक के स्तर से नीचे आया हुआ था. निफ्टी50 इंडेक्स 20 अंक लुढ़ककर 25,030 अंक के पास आया हुआ था.

बाजार खुलने से पहले दिख रहा था दबाव
प्री-ओपन सेशन में बाजार दबाव में दिख रहा था. सेंसेक्स महज 0.05 फीसदी ऊपर 81,822.56 अंक पर था, जबकि निफ्टी 17 अंक गिरकर 25,035 अंक के पास कारोबार कर रहा था. बाजार खुलने से पहले सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लाल निशान में कारोबार कर रहा था. निफ्टी का फ्यूचर लगभग 55 अंक के डिस्काउंट के साथ 25,002 अंक पर आया हुआ था.

एक दिन पहले आई थी मामूली तेजी
इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मामूली तेजी आई थी. कल के कारोबार में सेंसेक्स 73.80 अंक (0.09 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 81,785.56 अंक पर रहा था. इसी तरह निफ्टी कारोबार समाप्त होने के बाद 34.60 अंक (0.14 फीसदी) की हल्की तेजी के साथ 25,052.35 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी 25,129.60 अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा था, जो उसका नया ऑल टाइम हाई लेवल है.

लुढ़के हुए हैं वैश्विक शेयर बाजार
बुधवार को अमेरिकी बाजार नुकसान में रहे थे. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.39 फीसदी के नुकसान में रहा था. इसी तरह एसएंडपी500 में 0.60 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.12 फीसदी की गिरावट आई थी. सबसे बड़े शेयरों में एक एनविडिया के भाव में कल 7 फीसदी तक गिरावट आई थी. एशियाई बाजार भी आज नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की 0.56 फीसदी के नुकसान में है, जबकि टॉपिक्स 0.14 फीसदी गिरा हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.3 फीसदी और कोस्डैक 0.55 फीसदी के नुकसान में है. हांगकांग का हैंगसेंग खराब शुरुआत के संकेत दे रहा है.

शुरुआती कारोबार में आईटी शेयर लुढ़के
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर आईटी शेयर गिरे हुए थे. सेंसेक्स पर एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 0.65 फीसदी के नुकसान में था. इंफोसिस और टीसीएस 0.60 फीसदी तक गिरे हुए थे. अन्य शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील भी घाटे में थे. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व जैसे शेयर ग्रीन जोन में थे. एजीएम से पहले घरेलू बाजार का सबसे बड़ा शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग फ्लैट था.