Home देश जय शाह के बाद कौन होगा अगला BCCI secretary, किसका नाम रेस...

जय शाह के बाद कौन होगा अगला BCCI secretary, किसका नाम रेस में सबसे आगे

8
0
Spread the love

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष पद के लिए उनकी दावेदारी मजबूत है. जय शाह को अगला आईसीसी प्रेसिडेंट बताया जा रहा है. उनके बीसीसीआई सचिव पद छोड़ने के बाद कौन इस कुर्सी को संभालेगा यह चर्चा भी हर तरफ हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक डीडीसीए के रोहन जेटली को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.

बतौर बीसीसीआई सचिव कई यादगार फैसले लेने वाले जय शाह के आईसीसी प्रमुख बनने की खबर सामने आ रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा. तीसरे कार्यकाल की दौड़ से उन्होंने खुद को अलग कर लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें काफी तेज हो गई. आईसीसी चेयरमैन के पद पर बैठने के बाद बीसीसीआई सचिव कौन होगा यह सवाल उठ रहे हैं.

इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें के मुताबिक तो जय शाह को आसीसी के 16 सदस्यों में 15 सदस्यों का समर्थन हासिल है ऐसे में उनका अगला आईसीसी चेयरमैन बनना तय है. बीसीसीआई सचिव के तौर पर जय शाह का कार्यकाल सितंबर 2025 में खत्म होगा. आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा देना होगा.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह के आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद बीसीसीआई सचिव पद के लिए वर्तमान दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम आगे बढ़ाया जा सकता है.