Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने दुर्ग में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का...

मुख्यमंत्री ने दुर्ग में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का किया लोकार्पण

123
0
Spread the love

रायपुर, 2 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय दुर्ग में बी.एस.एन.एल. भवन परिसर में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय को इन वर्ग के लोगों के विकास के लिए कारगर कदम बताया। प्रदेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण और विकास के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर शोभाराम बघेल और उपाध्यक्ष द्वय श्री किस्मत लाल नंद एवं श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े उपस्थित थीं।