Home देश 24 घंटे के अंदर पैन अपडेट करो, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा...

24 घंटे के अंदर पैन अपडेट करो, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा ब्लाॅक… मैसेज ने मचाया हड़कंप, क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

28
0
Spread the love

24 घंटे के अंदर पैन अपडेट करो वार्ना अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा” – इन दिनों हजारों लोगों को यह मैसेज परेशान कर रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि यह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा भेजा गया है और खाताधारकों को अकाउंट में पैन अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी अटैच है. ऐसा न करने पर 24 घंटे के भीतर अकाउंट के ब्लॉक होने की बात कही जा रही है. इस तरह मैसेज पर प्रेस इनफार्मेशन ब्योरो फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने स्पष्टीकरण जारी किया है और कहा है कि भारतीय डाक कभी भी अपने ग्राहकों को इस तरह के मैसेज नहीं भेजता. पीआईबी ने बैंक संबंधी निजी जानकारी साझा न करने की चेतावनी जारी की है.

पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने पोस्ट में पुष्टि की है कि यह एक फर्जी संदेश है और उपयोगकर्ताओं को सचेत रहने के लिए कहा है. इस पोस्ट में पीआईबी फैक्ट चेक ने इंडिया पोस्ट को टैग करते हुए लिखा, “@IndiaPostOffice कभी भी ऐसा कोई संदेश नहीं भेजता है. कभी भी अपने व्यक्तिगत और बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें.”

फेक मैसेज को कैसे पहचानें

सबसे पहले यह जान लें कि कभी भी भारतीय डाक विभाग या बैंक आपको पैन अपडेट करने या खाते में कोई जानकारी अपडेट करने के लिए वेबसाइट या लिंक नहीं भेजता है. अगर ऐसा कोई भी मैसेज प्राप्त हो तो समझ जाएं कि यह कोई साजिश है.
अगर इस तरह के मैसेज प्राप्त हो तो उसमें दिए गए लिंक या अटैचमेंट पर कभी भी क्लिक न करें. ये आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए किए गए फ़िशिंग प्रयास हो सकते हैं.
आप जानकारी को खुद वेरीफाई कर सकते हैं. यदि आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जो किसी वैध कंपनी से होने का दावा करता है, तो जानकारी की जांच करने के लिए सीधे उनकी आधिकारिक वेबसाइट या फोन नंबर के माध्यम से उनसे संपर्क करें.
एसएमएस के ज़रिए निजी जानकारी साझा करने से बचें. किसी टेक्स्ट मैसेज के जवाब में कभी भी अपनी निजी जानकारी, जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड की जानकारी या पासवर्ड न बताएं.
संदिग्ध टेक्स्ट मैसेज को रिपोर्ट करें. यदि आपको लगता है कि आपको कोई धोखाधड़ी वाला एसएमएस मिला है, तो इसकी रिपोर्ट अपने मोबाइल कैरियर और साइबर सिक्योरिटी सेल से करें.