Home देश ‘आपका बड़ा असर, पुतिन को रोक सकते हैं’; भारत को लेकर बड़ी...

‘आपका बड़ा असर, पुतिन को रोक सकते हैं’; भारत को लेकर बड़ी बात बोल गए वोलोडिमिर जेलेंस्की…

11
0
Spread the love

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भारत की भूमिका पर बड़ा बयान दिया है।

राजधानी कीव में उन्होंने कहा, ‘भारत अपनी भूमिका निभाएगा। मुझे लगता है कि भारत ने यह पहचानना शुरू कर दिया है कि यह सिर्फ युद्ध नहीं है।

यह एक व्यक्ति पुतिन का एक पूरे देश (यूक्रेन) के खिलाफ असली युद्ध है।’ उन्होंने कहा कि आप (भारत) एक बड़े देश हैं। आपका प्रभाव बहुत बड़ा है।

आप पुतिन को रोक सकते हैं और उनकी अर्थव्यवस्था को रोक सकते हैं। उन्हें वास्तव में उनकी जगह पर ला सकते हैं। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर हैं और जेलेंस्की का बयान उनसे मुलाकात के बाद आया है।

पीएम मोदी के साथ अपनी मीटिंग पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘बहुत अच्छी बैठक हुई। यह एक ऐतिहासिक मीटिंग रही। मैं प्रधानमंत्री के आने के लिए उनका बहुत आभारी हूं।

यह कुछ व्यावहारिक कदमों के साथ अच्छी शुरुआत है। अगर उनके (प्रधानमंत्री मोदी) पास (शांति पर) कोई विचार है तो हमें इस पर बात करने में खुशी होगी।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पुतिन से ज्यादा शांति चाहते हैं। समस्या यह है कि पुतिन इसे नहीं चाहते। मुझे नहीं पता कि जब उनकी बैठक हुई थी तो उन्होंने क्या बात की।

जेलेंस्की बोले- पुतिन हत्यारा हैं और…

वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री की आधिकारिक यात्रा के दौरान आप अस्पताल में बच्चों पर हमला करते हैं तो उन्हें यह पहचानना होगा।

यह समझना होगा कि वे (रूसी राष्ट्रपति) भारत का सम्मान नहीं करते हैं या अपनी सेना को नियंत्रित नहीं करते हैं। इसका मतलब है कि वे भारतीय प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते हैं।

इसलिए, उन्हें लेकर मेरी समझ एकदम साफ है। वे अपने रूसी टीवी शो जितने स्मार्ट नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोकतांत्रिक दुनिया के लिए यह समझना जरूरी है कि क्या हो रहा है।

पुतिन हत्यारा हैं। जहां तक ​​भारत के प्रधानमंत्री से गले मिलने, हाथ मिलाने या किसी और चीज की बात है तो यह हर नेता का अपना फैसला होता है। मैं इसके बारे में कुछ नहीं बता सकता हूं।’

‘पूरी दुनिया को करनी होगी निंदा’

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि अगर दुनिया के नेता ऐसे लीडर से मिलते हैं जिसने लोगों और बच्चों को मारा है, जमीनों पर कब्जा किया है और आक्रमण कर रहा है तो फिर उस व्यक्ति के लिए राजनयिक अलगाव नहीं हुआ। ऐसे में तो इसे एक एक्ट माना जाएगा।

पुतिन जैसे शख्स को समझना होगा कि वह कुछ गलत कर रहे हैं। वह वह अलग-थलग पड़ गए हैं। वह अकेले हैं और पूरी दुनिया उसकी निंदा कर रही है। इसलिए मुझे लगता ​​है कि हमें चुप नहीं रहना चाहिए। हमें जवाब देना होगा।’

पीएम मोदी के दौरे पर क्या बोले

नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे पर जेलेंस्की ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि पीएम मोदी हमसे मिलने आए हैं। मैं समझता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।

भारत के प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन यात्रा है। हम भी अपनी ओर से ऐसा करने के लिए तैयार हैं।’

उन्होंने कहा कि हमने भारतीय पक्ष का संदेश सुना कि वे इंडिया में हमारी टीम के स्वागत से प्रसन्न होंगे। मेरा मानना ​​है कि हमारी पार्टियों ऐसा सोच रही हैं जो कि नकारात्मक नहीं है।

The post ‘आपका बड़ा असर, पुतिन को रोक सकते हैं’; भारत को लेकर बड़ी बात बोल गए वोलोडिमिर जेलेंस्की… appeared first on .