Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 दिसंबर को कुटेलाभाठा भिलाई में भारतीय प्रोैद्योगिकी...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 दिसंबर को कुटेलाभाठा भिलाई में भारतीय प्रोैद्योगिकी संस्थान के ब्रिक लेयिंग समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा : नेहरू नगर भिलाई रेल्वे अंडरब्रिज का करेंगे शुभारंभ

284
0
Spread the love

रायपुर, 01 दिसंबर 2020मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 दिसम्बर को दुर्ग एवं भिलाई में आयोजित विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपरान्ह 1:30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर अपरान्ह 1:55 बजे कुटेलाभाठा भिलाई आयेगें। वे यहां पहुंचकर आईआईटी भिलाई में ब्रिक लेयिंग समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम 4 बजे कुटेलाभाठा से प्रस्थान कर शाम 4:10 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग आयेंगे। वे यहां लोककला मार्ग का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल 4:30 बजे दुर्ग में मुख्य अभियंता लोकनिर्माण के कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। 4:45 बजे पटेल चौक में निर्मित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। 4:55 बजे पटेल चौक दुर्ग से प्रस्थान कर 5:05 बजे नेहरू नगर भिलाई आयेंगे। वे यहां कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक और यातायात मुख्यालय का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल भिलाई नेहरू नगर में निर्मित्त रेल्वे अंडर ब्रिज का लोकार्पण कर आमजनता को समर्पित करेंगे। उल्लेखनीय है कि भिलाई नगर एवं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हावड़ा- मुंबई रेलमार्ग के किलोमीटर 862/9-11 में भिलाई नेहरू नगर रेल्वे क्रासिंग पर सुगम एवं व्यवस्थित यातायात हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रेल्वे अंडडरब्रिज का निर्माण किया गया है यह ब्रिज 11 करोड़ 64 लाख 47 हजार रूपए की लागत से किया गया है। कार्यक्रम पश्चात 5:15 बजे नेहरू नगर भिलाई से रवाना होकर 5:25 बजे बापू नगर भिलाई आयेंगे। यहां आयोजित बापू नगर तालाब लोकार्पण में शामिल होकर अण्डा चौक मैदान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।