Home देश सप्तक्रांति की तर्ज पर चलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन: जाने...

सप्तक्रांति की तर्ज पर चलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन: जाने रूट और समय 

21
0
Spread the love

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी से बगहा होते हुए आनंद विहार के लिए एक नई गाड़ी चलाने का फैसला रेल मंत्रालय ने किया है। इस रेलखंड पर प्रतिदिन सेवा देने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर आनंद विहार क्लोन स्पेशल गाड़ी संख्या 05283-05284 को 24 अगस्त से चालू किया गया है।

बगहा स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 24 अगस्त से छह सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 6:30 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5:00 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 25 अगस्त से सात सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 7:00 प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर अगले दिन सुबह 4:50 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन का रूट

यह ट्रेन मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ व मुरादाबाद के रास्ते आनंद विहार पहुंचेगी।

प्रारंभ में यह गाड़ी 14 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है, लेकिन यात्रियों की मांग व आवश्यकता को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

भैरोगंज-हरिनगर के बीच 130 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रायल ट्रेन

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड में भैरोगंज से हरिनगर स्टेशन तक रेल दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद गुरुवार को दोनों स्टेशनों के बीच 130 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई। नई रेल लाइन पर एक साथ ट्रेनों के परिचालन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

रेल संरक्षा आयुक्त सुवोमय मित्रा, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव, सीओ रामजन्म, चीफ इंजीनियर आरके राय ,निरीक्षण के दौरान व अन्य अधिकारियों के मौजूदगी में निरीक्षण किया। 130 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन का ट्रायल किया गया।