Home मनोरंजन सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में हुई वरुण धवन की एंट्री

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में हुई वरुण धवन की एंट्री

12
0
Spread the love

अभिनेता वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों को चौंका दिया है। अभिनेता आगामी फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं। बता दें कि बीते दिनों अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल का ऐलान किया था। फिल्म को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। उनकी इस उत्सुकता को अब वरुण धवन ने फिल्म से जुड़ने का ऐलान करते हुए बढ़ा दिया है। 

27 साल पहले सितारों से सजी फिल्म ‘बॉर्डर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। देशभक्ति की भावना से जुड़ी होने के कारण फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। इतने सालों के बाद जब निर्माताओं ने इसके सीक्वल की घोषणा की तो सभी के चेहरे खिल उठे। कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने इसके रिलीज की तारीख बताते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की थी।

अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ का एक छोटा सा वीडियो साझा करते हुए खुलासा किया कि अब वह इसका हिस्सा बन चुके हैं। वीडियो की शुरुआत ‘बॉर्डर’ फिल्म के मार्मिक गीत ‘संदेशे आते हैं’ के बोल से होता है। वीडियो का अंत वरुण के नाम से होता है। इस बीच फिल्म के कुछ दृश्यों की तस्वीर भी दिखती है। वीडियो में वरुण को यह डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है, ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है सब छोड़ कर आता हूं।’

वीडियो के कैप्शन में वरुण ने ‘बॉर्डर’ फिल्म से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए लिखा, ‘मैं चौथी क्लास का बच्चा था, जब मैं चंदन सिनेमा गया और ‘बॉर्डर’ देखी इसने मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गर्व की भावना महसूस की थी। मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूं कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं पर हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान।’ 

वरुण ने आगे लिखा, जे पी दत्ता सर की युद्ध पर बनी यह फिल्म आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में भूमिका अदा करना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। मुझे मेरे हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी खास बनाता है। वरुण ने आगे लिखा, ‘मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए उत्सुक हूं, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध पर बनी फिल्म होने का वादा करती है। मैं आपकी शुभकामनाओं की कामना करता हूं, जय हिंद।’