Home देश ICMAI CMA June Result 2024 Declared: आईसीएमएआई सीएमए का रिजल्ट icmai.in पर...

ICMAI CMA June Result 2024 Declared: आईसीएमएआई सीएमए का रिजल्ट icmai.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

14
0
Spread the love

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) आज यानी 23 अगस्त को इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) जून 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आईसीएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपना अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://icmai.in/icmai/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. CMA जून 2024 की परीक्षाएं इस साल की शुरुआत में आयोजित की गई थीं और देशभर में हजारों उम्मीदवार बेसब्री से इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नतीजों के साथ ही ICMAI टॉपर्स के नाम और कुल पास प्रतिशत की भी घोषणा करेगा.

योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% और पाठ्यक्रमों के प्रत्येक ग्रुप में कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे. जो उम्मीदवार इन मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें योग्य घोषित किया जाएगा. जो लोग पास होने के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें विशिष्ट ग्रुप के लिए फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार घोषणा के 21 दिनों के भीतर अपने परीक्षा पत्रों की प्रमाणित प्रतियों का अनुरोध भी कर सकते हैं. यह विकल्प छात्रों को अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने, गलतियों की पहचान करने और भविष्य के प्रयासों या आगे की पढ़ाई के लिए अपनी ताकत को समझने की अनुमति देता है. CMA फाउंडेशन के रिजल्ट 11 जुलाई, 2024 को पहले ही घोषित किए जा चुके हैं.

ICMAI CMA June Result 2024 ऐसे करें चेक
ICMAI CMA की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ICMAI CMA June Result 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका ICMAI CMA June Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.