Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रपति से मिली पीएमश्री सेजेस स्कूल जैजैपुर की होनहार छात्रा प्रियल सिंह

राष्ट्रपति से मिली पीएमश्री सेजेस स्कूल जैजैपुर की होनहार छात्रा प्रियल सिंह

61
0
Spread the love

पृथक छत्तीसगढ़/जैजैपुर

पीएमश्री सेजेस जैजैपुर स्कूल कक्षा दसवीं की छात्रा प्रियल सिंह ने रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रियल सिंह का चयन राज्य की ओर से राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ रक्षाबंधन पर्व पर मुलाकात के लिए हुआ था शक्ति जिले के पीएम श्री स्कूल जैजैपुर से रक्षाबंधन के अवसर पर मुलाकात करने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रियल दिल्ली गई थी प्रियल शुरू से ही मेधावी छात्र रही है सांस्कृतिक गतिविधियों में आगे रहती हैं प्राचार्य ने कहा कि क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है की एक छात्रा का चयन राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए हुआ प्रियल सिंह सक्ति जिले के केकरा भाट, जैजैपुर गांव से आती है उनके पिता विकास सिंह एवं माता माया सिंह एवं गांव वालों ने एवं संस्था के प्राचार्य, शिक्षिका ने हर्ष व्याप्त किया ।