Home देश बिहार में मौसम का कहर: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,...

बिहार में मौसम का कहर: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, किसानों को विशेष सलाह

18
0
Spread the love

राजधानी समेत प्रदेश में मानसून का असर कमजोर होने के कारण जिलों में कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा का प्रवाह बने होने से आर्द्रता में वृद्धि होने के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।

बिहार के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के चार जिलों के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। खासकर किसानों को चेतावनी जारी की गई है। किसानों को खुले खेत में जाने से बचने के लिए कहा गया है। किसानों को पेड़ के नीचे बैठने से भी बचने की अपील की गई है।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार को अन्य  24 जिलों में भी गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। 

बीते 24 घंटों में क्या रहा हाल?

वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी के आसपास इलाकों के अलावा अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई। पटना के मसौढ़ी में 33.6 मिमी जबकि, समस्तीपुर के ताजपुर में सर्वाधिक वर्षा 93.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री वृद्धि के साथ 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि, 37.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी पुपरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

इन जगहों पर दर्ज हुई बारिश

पूसा में 85.8 मिमी, नवादा के काशीचक में 80.0 मिमी, अररिया के बरहगामा में 56.4 मिमी, शेखपुरा में 55.2 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 50.6 मिमी, अररिया के रानीगंज में 47.6 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 46.4 मिमी, समस्तीपुर के मोहनपुर में 43.8 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 38.2 मिमी, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में 36.4 मिमी, दरभंगा के बेनीबाद में 36.0 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 35.0 मिमी, समस्तीपुर के पटोरी में 34.6 मिमी , सुपौल में 34.6 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 33.6 मिमी, नवादा के हिसुआ में 30.4 मिमी, सुपौल के निर्मली में 29.4 मिमी, मोतिहारी में 29.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।