Home देश टीटी ने महिला यात्री से मांगा टिकट तो बोली नहीं लिया, वजह...

टीटी ने महिला यात्री से मांगा टिकट तो बोली नहीं लिया, वजह बताई ऐसी कि टीटी भी हो गया परेशान

14
0
Spread the love

भारतीय रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने और स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है. इसके के तहत एक महिला से टीटी ने टिकट मांगा तो बेबाकी से बोली नहीं लिया. कारण पूछने पर उसने ऐसा बताया कि टीटी भी परेशान हो गया. हालांकि बाद में महिला को पेनाल्‍टी चुकानी पड़ी.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के आगरा मंडल के स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12195, 12548, 05424, 12308, 14865, 01902, 05347, 01911, 19666 और 22987 की जांच की गयी. बिना टिकट यात्रा,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों को पकड़ा गया. पकड़े गए सभी यात्री अपने-अपने हिसाब से पेनाल्‍टी से बचने के तर्क दे रहे थे. इन्‍हीं में एक महिला भी बगैर टिकट यात्रा कर रही थी.

टीटी ने टिकट मांगा तो उसने साफ-साफ बोला कि टिकट नहीं खरीदा है. टीटी ने कारण पूछा तो उसने बताया कि रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन में दिन महिलाओं को टिकट लेने की जरूरत नहीं होती है. फ्री में सफर करती हैं. मुझे लगा कि ट्रेन में फ्री में यात्रा कर सकते हैं. इस वजह से टिकट नहीं लिया. टीटी उसकी यह दलील सुनकर थोड़ा परेशान हो गया. फिर बोला कि बसों में फ्री है, लेकिन ट्रेन में टिकट लेना होता है. इसलिए पेनाल्‍टी चुकानी होगी. इसके बाद महिला ने पेनाल्‍टी चुकाई.

68 यात्रियों से वसूली गयी पेनाल्‍टी 

आगरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान 68 यात्रियों से 19,360 रुपये पेनाल्‍टी वसूली गयी. इनमें 57 बिना टिकट यात्रियों से 17,960 रुपये और 12 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने 1,400 रुपये वसूले गए. मंडल में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.