Home छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला सहायक एवं तकनीशियन परीक्षा के सफल संचालन, नकल को रोकने उड़नदस्ता...

प्रयोगशाला सहायक एवं तकनीशियन परीक्षा के सफल संचालन, नकल को रोकने उड़नदस्ता दल गठित

12
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 25 अगस्त 2024 को दो पालियों में प्रयोगशला सहायक एवं प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती की परीक्षा संपन्न होनी है, जिसमें प्रथम पाली पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक कुल 14 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02:00 से 04:15 बजे तक परीक्षा कुल 17 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों, नकल आदि को रोकने हेतु कलेक्टर सरगुजा द्वारा उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।
उड़नदस्ता दल के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 11001 से 11010 हेतु गठित उड़नदस्ता दल में अम्बिकापुर के तहसीलदार श्री उमेश्वर बाज, नायब तहसीलदार निखिल श्रीवास्तव एवं भू-अभिलेख अधीक्षक स्मिता अग्रवाल शामिल होंगे।
इसी तरह केन्द्र क्रमांक 11011 से 11017 हेतु उड़नदस्ता दल में लुण्ड्रा तहसीलदार यादव, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री कमलेश कुमार मिरी एवं नायाब तहसीलदार लखनपुर सुश्री दीप्ति जायसवाल शामिल होंगे।