Home मनोरंजन टिकडम में भावनात्मक उथल-पुथल को दिखाया मार्मिक ढंग से

टिकडम में भावनात्मक उथल-पुथल को दिखाया मार्मिक ढंग से

16
0
Spread the love

फिल्म टिकडम ऐसे व्यक्ति के जीवन की कहानी है, जिसे सीमित अवसरों के कारण अपने छोटे से शहर को छोड़कर एक व्यस्त महानगर में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। अपने फैसले के बावजूद, उसके बच्चे उसे जाने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, जिससे कहानी में दर्द और दृढ़ता का एक और स्तर जुड़ जाता है। फिल्म में परिवार के भीतर होने वाले भावनात्मक उथल-पुथल को मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अमित सियाल ने टिकडम में एक और अविस्मरणीय किरदार को जीवंत किया है। अमित सियाल ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, टिकडम ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। यह कहानी हमारे प्रियजनों के लिए किए जाने वाले त्याग और परिस्थितियों के बावजूद पारिवारिक संबंधों की मजबूती के बारे में है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह उतना ही मार्मिक लगेगा जितना मुझे लगा। बता दें अभिनेता अमित सियाल ने फिल्म महारानी, जामताड़ा, काठमांडू कनेक्शन और काला में जबर्दस्त अभिनय कर दर्शकों पर एक अलग छाप छोडी है।