Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रतिनिधि मण्डल ने...

मुख्यमंत्री से गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात : गुरू घासीदास जयंती का दिया आमंत्रण

153
0
Spread the love

रायपुर, 29 नवम्बर 2020मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रतिनिधि मंडल ने अकादमी के अध्यक्ष श्री के. पी. खाण्डे के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने 18 दिसंबर को अकादमी द्वारा आयोजित हो रहे गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अकादमी द्वारा किए जा रहे विभिन्न आयोजनों के संबंध में एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, अकादमी के महासचिव डॉ. जे. आर. सोनी, महापौर परिषद के सदस्य श्री सुंदर जोगी सहित सर्वश्री अलख राम चतुर्वेदी, डी. एस. पात्रे, हीरा लाल साय, पप्पू बघेल, मनीष कोसरिया, अंजोर दास, आर. के. पाटले और रामधनी वर्मा शामिल थे।