Home देश पिक्सल 9 सीरीज़ के आते ही गूगल ने बंद कर दी अपने...

पिक्सल 9 सीरीज़ के आते ही गूगल ने बंद कर दी अपने इन 3 फोन की बिक्री? फैंस हो जाएंगे निराश

13
0
Spread the love

Google ने इस महीने की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 9 सीरीज़ के पिक्सल 9, 9प्रो और 9 प्रो XL, और पिक्सल फोल्ड पेश किए हैं. फोन के साथ इवेंट में पिक्सल वॉच 3 और पिक्सल बड्स 2 प्रो को भी लॉन्च किया गया है. लॉन्च के बाद कंपनी ने भारत में चुनिंदा पिछले जरनेशन के पिक्सल डिवाइस की बिक्री बंद कर दी. गूगल ने Pixel 7 सीरीज और ओरिजिनल Pixel फोल्ड फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री बंद कर दी है.

रिपोर्ट्स से पता चला था कि इसका पहला Pixel फोल्ड Pixel 7 सीरीज फोन के साथ बंद हो जाएगा. लेकिन हाल ही में आए अपडेट से पता चलता है कि Google सिर्फ Pixel 7 मॉडल की बिक्री बंद करेगा और Pixel फोल्ड को चुनिंदा देशों में उपलब्ध रखेगा.