Home मनोरंजन भावनाओं का विस्फोट है गदर : अनिल शर्मा

भावनाओं का विस्फोट है गदर : अनिल शर्मा

9
0
Spread the love

हमारी अगली फिल्म वनवास, जिसका नाम पहले जर्नी था, वह भावनाओं का गदर है। यह कहना है  फिल्म निर्माता अनिल शर्मा का। फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म भावनाओं का विस्फोट है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हमने यह दिखाने की कोशिश की कि एक पिता का महत्व सबसे ऊपर होता है। यह एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी को पसंद आएगी। यह फिल्म हर पिता देखेगा और फिर अपने बेटों को इसे देखने के लिए कहेगा। फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्होंने सिनेमा में अपनी यात्रा श्रद्धांजलि जैसी फिल्मों से शुरू की। फिर बंधन कच्चे धागों का अपने जैसी फिल्में बनाई, जो उनके जीवन की भावनात्मक यात्रा की तरह थी। इसी तरह, वनवास भी एक भावनात्मक यात्रा है, जहां मैं कहता हूं, अपने ही देते हैं अपनों को वनवास, मैं दुनिया का सबसे बड़ा सच बताने की कोशिश कर रहा हूं। यह आज के समय में बहुत प्रासंगिक है। फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की गदर 2 फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक साल पूरा कर लिया है। बता दें कि फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा ने अभिनय किया है।