Home देश RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल पर क्यों अटकी CBI के शक की...

RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल पर क्यों अटकी CBI के शक की सूई? 13 घंटे की पूछताछ, मांगे ये 21 जवाब

11
0
Spread the love

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में सीबीआई शक के घेरे में मौजूद हर शख्स से सवाल जवाब कर रही है. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की. सुबह साढ़े दस बजे से कुछ पहले वह सीबीआई ऑफिस पहुंचे थे, जहां देर रात एक बजकर 40 मिनट तक पूछताछ की गई. इससे पहले एक दिन पहले भी प्रिंसिपल से पुलिस ने 13 घंटे तक सवाल जवाब किए थे. हालांकि इस वारदात की कुछ कड़ियां और अब सवाल बाकी हैं और खबर है कि सीबीआई ने उन्हें रविवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है.

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष शनिवार देर रात करीब पौने दो बजे जब सॉल्ट लेक के ‘सीजीओ कॉम्प्लेक्स’ में स्थित सीबीआई ऑफिस से बाहर निकलने तो उन्हें चेहरे पर परेशानी साफ देखी जा सकती थी. सीबीआई ने 13 घंटों तक उन्हें बिठाकर पूछताछ की थी. इस दौरान घोष से खास तौर 20 सवालों के जवाब मांगे गए, जिनकी फेहरिस्त News18 इंडिया के पास है…

संदीप घोष से इन सवालों के जरिये सच जानना चाहती है CBI

  1. घटना के बारे में आपको जानकारी कब मिली?
  2. आप कितने बजे अस्पताल पहुंचे?
  3. आपको किसने घटना के बारे में जानकारी दी?
  4. आपने सबसे पहले किसको फोन किया?
  5. अस्पताल प्रशासन से हादसे की शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की, अगर की तो कब और कितने बजे?
  6. ट्रेनी डॉक्टर की शिफ्ट कैसे लगती है, कितने घंटे की शिफ्ट होती है?
  7. क्या पीड़िता ने आपको पहले कोई शिकायत दी?
  8. सेमिनार हॉल का दरवाजा क्या हमेशा खुला रहता है?
  9. हादसे के बाद सेमिनार हॉल के पास कंस्ट्रक्शन किसके कहने पर शुरू हुआ?
  10. पीड़ित परिवार को किसने बताया की ट्रेनी डॉक्टर ने आत्महत्या की है?
  11. संजय रॉय को क्या आप जानते हैं?
  12. क्या पुलिस की वर्दी में घूमता था संजय रॉय?
  13. कोई भी शख्स बिना रोकटोक किसी भी वार्ड पर जा सकता है क्या?
  14. क्या संजय रॉय अस्पताल में मरीजों की भर्ती करवाता था?
  15. डॉक्टर्स स्टूडेंट में आपको लेकर गुस्सा क्यों है?
  16. क्या आपकी इज्जात के बाद ही ट्रेनी डॉक्टर की शिफ्ट लगाई जाती है?
  17. डॉक्टर्स की शिफ्ट पर साइन कौन करता है?
  18. क्या महिला सुरक्षा को लेकर आपको पहले भी शिकायत दी गयी?
  19. आपको किस्से खतरा है जिसके लिए आप हाइकोर्ट गए?
  20. छात्रों ने आपके खिलाफ नाराजगी जताई, आपका क्या कहना है?
  21. क्या कोई सिंडिकेट अस्पताल में चल रहा है?

इस बीच 15 अगस्त की सुबह आरजी कर अस्पताल में बड़े पैमाने पर हुई तोड़फोड़ की घटना की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने बताया कि इस हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की संख्या फिलहाल 30 है. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई वामपंथी नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है, जिनमें डीवाईएफआई की बंगाल सचिव मीनाक्षी मुखर्जी भी शामिल हैं.