Home मध्यप्रदेश रक्षाबंधन पर जेलों में महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

रक्षाबंधन पर जेलों में महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

6
0
Spread the love

भोपाल । रक्षाबंधन पर जेलों में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों के लिए जेल प्रशासन में विशेष व्यवस्था की है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आए।  डीआईजी जेल संजय पांडे ने बताया कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की सभी जेलों में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
 पिछले साल रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुलाकात की अनुमति नहीं दिए जाने पर बवाल मचा था और महिलाओं ने सडक़ पर चक्काजाम कर डाला था। उस बात को ध्यान में रखते हुए सभी जेल अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि रक्षाबंधन के दौरान महिलाओं की भाइयों से खुली मुलाकात करवाई जाए तथा जहां भी राखी बांधने की व्यवस्था हो वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। पांडे ने बताया कि इस बार भी महिलाओं और उनके छोटे बच्चों को छूट रहेगी। उस दिन आम दिनों की तरह होने वाली मुलाकात पर रोक रहेगी। महिलाएं अपने साथ राखियां ला सकेंगी, जबकि थाली और अन्य व्यवस्था जेल प्रशासन करेगा।