Home छत्तीसगढ़ नाले के तेज बहाव में बहा बुजुर्ग, 12 किमी दूर मिला शव

नाले के तेज बहाव में बहा बुजुर्ग, 12 किमी दूर मिला शव

4
0
Spread the love

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर अभी भी जारी है। बलरामपुर जिले में तेज बारिश के बाद नाले में बहने से एक बुजुर्ग युवक की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम ने उनका स्व बरामद कर लिया है। बुजुर्ग का नाम पवन चेरवा बताया जा रहा है, उनकी उम्र 55 वर्ष थी। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर के पस्ता थाना क्षेत्र  के निवासी एक बुजुर्ग नाले के तेज बहाव में बह गए थे। जिसके बाद उनकी खोजबीन की जा रही थी।  कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग झलरिया में नाला पार कर रहा था। उसी दौरान वह तेज धार की बहाव में बह गया। वहीं इस मामले में तहसीलदार अश्विनी चंद्रा ने बताया कि” झलरिया पंचायत के बठौरा गांव निवासी पवन चेरवा नाला पार करने के दौरान बह गया था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। सूचना के बाद हम भी मौके पर पहुंचे और खोजबीन किया गया। जिसके बाद घटनास्थल से लगभग बारह तेरह किलोमीटर की दूरी पर उनके परिजन और होमगार्ड के जवानों ने शव को बरामद किया”।