Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की...

मुख्यमंत्री से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

129
0
Spread the love

    रायपुर, 26 नवम्बर 2020

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक श्री रामकुमार यादव के नेतृत्व में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात के दौरान राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी वर्गों के हित में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजधानी रायपुर में गुरू घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर 2020 को आयोजित होने वाले सार्वजनिक शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होनेे के लिए न्यौता भी दिया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री एल.एल. कोसले, मोहन बंजारे, रामकृष्ण जांगड़े, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, राजेन्द्र भतपहरी, विजय कुर्रे, नरोत्तम धृतलहरे, विलोपचन्द खरे, मनीष कुमार रात्रे तथा जांजगीर जिले और प्रदेश के अन्य सदस्य शामिल थे।