Home छत्तीसगढ़ महासमुंद में खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने किया ध्वजारोहण

महासमुंद में खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने किया ध्वजारोहण

39
0
Spread the love
 
मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का किया वाचन
 
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 116 अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत
 

पृथक छत्तीसगढ़/महासमुंद ।

महासमुंद जिले में 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। देश की आजादी के 77 वर्ष पूरा होने के साथ ही 78 वें स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह मंच पर मौजूद थे।
मुख्य अतिथि श्री दयाल दास बघेल ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक दीप्ति कश्यप के नेतृत्व में 20 वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस की कुल 11 टुकड़ियों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं कपोत आकाश में छोड़े गए। तत्पश्चात प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट एवं सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर का परिचय लिया गया। मुख्य अतिथि श्री बघेल ने जिले में निवासरत शहीद के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 116 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।


समारोह में 11 विद्यालयों के 345 विद्यार्थियों ने योग विधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति और परम्परा तथा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे पोशाकों में सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में 6 शालाओं के लगभग 660 बच्चों ने शानदार संगीतमयी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान आशी बाई गोलछा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, द्वितीय स्थान महर्षि विद्या मंदिर मचेवा एवं तृतीय स्थान वेडनर मेमोरियल विद्यालय महासमुंद ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दयाल दास बघेल ने परेड में उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले टुकड़ियों को सम्मानित किया। पुरस्कार के अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह मंच पर मौजूद थे। इनमें सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान 20वीं वाहिनी सशस्त्र पुलिस बल, तृतीय स्थान पर नगर सेना महिला प्लाटून रहा। इसी तरह परेड गैर सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान पर एन.एस.एस. महाविद्यालय, द्वितीय सीनियर डिवीजन एनसीसी एवं तृतीय जूनियर डिवीजन एनसीसी रहा। परेड कनिष्ठ में प्रथम गाइड, द्वितीय आत्मानंद एनएसएस दल एवं तृतीय स्काउट को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू तथा गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।