Home छत्तीसगढ़ मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत तितुरघाट में मितानीनो का सम्मान किया गया

मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत तितुरघाट में मितानीनो का सम्मान किया गया

142
0
Spread the love

तितुरघाट ग्राम पंचायत में मितानीन दिवस मितानीनों का सम्मान किया गया। कोरोना महामारी में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करते हैं वो सबसे बेहतरीन कार्य हुआ

इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमान् लक्ष्मण सोनकर उपसरपंच श्रीमति मोना बाई सोनकर पंचगण सरोज बाई सोनकर, यामिनी वर्मा, झाडू राम निषाद, अनिता निषाद,गजानंद निषाद,मंगतू राम सोनकर,मोना बाई सोनकर, रूपेश माली, दामिनी सोनकर, चंद्रिका देशलहरे, सुखदेव चतुर्वेदी, एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।